कैमरे का बेसिक



कैमरे का बेसिक
फिल्टर
शटर स्पीड
गेन
ब्राइट बैलेंस
एक्स्पोसर
1.   व्हाइट बैलेंस: कैमरे के सामने निर्धारित दूरी पर व्हाइट पेपर रख कर फोकस करें। अथवा आटो कर के जहां तक ज़ूम जाएगा वहाँ फिक्स और फोकस करें।
2.   शटर स्पीड: नॉर्मल 50 या 60 रखना होगा। अधिक से अधिक 100 का सकता है।
3.   लाइट कम रहने पर फिल्टर ऑफ रहेगा तेज लाइट में फिल्टर 2 नंबर पर और धुंधला अथवा कम लाइट में 1 नंबर पर रहेगा।
4.   गेन: अधिक से अधिक 06 रखना होगा ब।
5.   मिक्सर का माइक 4 में होगा तो लाइन में रहेगा, डायरेक्टर माइक रहेगा तो 48 को ऑफ रखना होगा। मिक्सर रहेगा तो 48 ऑफ रहेगा।
6.   साउंड की अच्छी क्वालिटी के लिए मेनयू में जाकर ऑडियो बैलेंस करें।                  

कोई टिप्पणी नहीं:

धन्यवाद