संक्षिप्त जीवन परिचय
कुमार गौरव मिश्रा
परिचय-
§ नाम- कुमार गौरव मिश्रा
§ पिता का नाम- श्री नित्या नन्द मिश्रा
§ जन्म तिथि- 15
फरवरी 1990
§ आयु- 23 वर्ष
§ मूल पता- 22/5, रेलवे कलोनी, किशन गंज, दिल्ली- 110007
§ वर्तमान पता- कमरा नं. 29, गोरख पाण्डेय हॉस्टल,
म.गां.अं.हि.वि., वर्धा 442005, महाराष्ट्र
शैक्षिक विवरण-
§ मेट्रिक, प्रथम श्रेणी, 2005, दिल्ली
§ इंटर, प्रथम श्रेणी, 2007, दिल्ली
§ बी.ए. हिंदी प्रतिष्ठा, (हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली
विश्वविद्यालय), प्रथम श्रेणी, 2010
§ एम्.ए. हिंदी, (हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय),
प्रथम श्रेणी, 2012
§ एम्.फिल. नाट्यकला, (म.गां.अं.हि.वि., वर्धा), प्रथम
श्रेणी, 2013
वैष्णव भक्ति नाट्य परंपरा में लोकनाट्य ‘बिदापत’ : अध्ययन
और विश्लेषण
§ पी-एच.डी.(नाट्यकला), (वर्तमान में जारी)
शोध विषय- वैष्णव भक्ति आन्दोलन की पृष्ठभूमि में विकसित
पारंपरिक नाट्य रूपों का अध्ययन एवं विशेषण: पूर्वांचल भारत के विशेष सन्दर्भ में
शोध अनुभव-
§ राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र- पत्रिकाओं में
लोककलाओं, साहित्य तथा लोकसाहित्य
सम्बन्धी शोध आलेख प्रकाशित
शोध आलेख -
§ भारत में वैष्णव नाट्य परंपरा की सामाजिक भूमिका, हिंदी
चेतना (अंतरराष्ट्रीय पत्रिका), हिंदी नागरणि प्रचारणी सभा, कैनेडा, जनवरी- मार्च
2014 अंक
§ पूर्वांचल भारत में वैष्णव नाट्य रूप, नाट्य भारती, अंक-7,
वर्ष 22, जनवरी- जून 2014
राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत शोध
पत्र-
1) हिमालय क्षेत्र तथा उसके नीचले भागों में रामकथा, हिमालय अंतरराष्ट्रीय महोत्सव एवं संगोष्ठी, 06-10, अगस्त
2012, हिमालयन रिसर्च एंड डेवलोपमेंट सोसाइटी, गंगटोक, सिक्किम.
2) मनोरंजन के बदलते माध्यम और नौटंकी, नौटंकी परंपरा और संरक्षण, धरोहर साहिबाबाद द्वारा 17-18,
फरवरी 2013 के बीच आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी.
3) रविन्द्रनाथ ठाकुर का नाट्य चिंतन, हिमालयन रिसर्च एंड डेवलोपमेंट सोसाइटी, रविन्द्र लोक
महोत्सव, 10-12, जून 2012, सिंगताम, ईस्ट सिक्किम.
4) पूर्वी हिमालय क्षेत्र के लोक नाट्य , हिमालय अंतरराष्ट्रीय महोत्सव एवं संगोष्ठी, 20-21,
मार्च 2012, हिमालयन रिसर्च एंड डेवलोपमेंट सोसाइटी, भुरुंग बस्ती, सिक्किम.
5) गारो जनजाति के नाट्य एवं नाटकीय प्राय लोक विधाएं, गारो लोक महोत्सव एवं संगोष्ठी, 30-31, मार्च 2011, संगीत
नाटक अकादमी नार्थ ईस्ट सेंटर शिलोंग तथा जिला प्रशासन वेस्ट गारो हिल्स द्वारा
आयोजित.
सम्पादन-
§ लोकनाट्य विश्वकोष में सह- सम्पादन (डॉ. ओमप्रकाश भारती द्वारा
संपादित) संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रकाशित
§ हिंदी विभाग, (हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय), की
भित्ति पत्रिका ‘लहर’ का सह-संपादन.(2008-09)
§ हिंदी विभाग, (हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय),
की भित्ति प्रतीक लहत का सम्पादन. (2009-10)
§ हिंदी विभाग, (हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय),
की हस्तलिखित पत्रिका ‘हस्ताक्षर’ में सक्रिय सहभागिता, (2007-10)
साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान-
§ बटोही संस्था सहरसा, बिहार तथा संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य
से आयोजित लोकनाट्य बिदापत के संरक्षण हेतु कार्यशाला का संयोजन तथा परिकल्पना
(जून 2013)
राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों एवं गतिविधियों
में सहभागिता-
§ राष्ट्रीय संगोष्ठी, दूर शिक्षा निदेशालय और भारतीय सामाजिक
विज्ञान अनुसंधान परिषद् , नई दिल्ली द्वारा महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी
विश्वविद्यालय, वर्धा महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सक्रिय
सहभागिता.
§ नाट्यकला एवं फिल्म अध्ययन विभाग, महात्मा गाँधी
अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा महाराष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय फिल्म
महोत्सव के आयोजन में सक्रिय सहभागिता.
§ नाट्यकला एवं फिल्म अध्ययन विभाग, महात्मा गाँधी
अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा महाराष्ट्र में फिल्म प्रभाग द्वारा
भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष के उपलक्ष में आयोजित राष्ट्रीय प्रदर्शनी में सक्रिय
सहभागिता.
§ फिल्म का आलोचनात्मक अध्ययन पाठ्यक्रम, महात्मा गाँधी
अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा महाराष्ट्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय
संगोष्ठी में सक्रिय सहभागिता.
§ पूर्वोत्तर भारत की नाट्य परंपरा पर प्रदर्शनी, नंदिकार
नाट्य महोत्सव, कलकत्ता में सक्रिय सहभागिता.
§ राष्ट्रीय संगोष्ठी युवा रंगकर्म नाट्यकला एवं फिल्म अध्ययन
विभाग, महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा महाराष्ट्र तथा
असिटेज इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सक्रिय सहभागिता.
§ हिंदी विभाग, हिन्दू महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव
‘अभिधा’ में कई राष्ट्रीय संगोष्ठी तथा साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता
(2007-12)
पुरस्कार-
· मेट्रिक में हिंदी में अधिकतम अंक आने पर हिंदी अकादमी,
दिल्ली द्वारा पुरस्कार से सम्मानित.
· यूथ फेडरेशन फॉर वर्ल्ड पीस द्वारा भारत की सांस्कृतिक
गतिविधियों से सम्बंधित कार्यक्रम में
सहभागिता के लिए युवा शांतिदूत से सम्मानित
अन्य पक्ष-
§ लोकाभिव्यक्ति नामक ब्लॉग का संचालन एवं लोककलाओं,
लोकसाहित्य, साहित्यिक विषयों तथा कविताओं आदि का नियमित लेखन
§ अराउंड द आर्ट नामक इ पेज का संचालन जिसके अंतर्गत विश्व
में कला सम्बन्धी तथ्यों, शोध एवं गतिविधियों आदि की चर्चा की जाती है.
§ 2007-12, केम्पस थियेटर, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा 2012 से
अब महाराष्ट्र में कई नाटकीय प्रस्तुतियों में अभिनय एवं अन्य कार्यों में
सहभागिता.
§ 2007-12, हिन्दू महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय में
राष्टीय सेवा योजना, एन.सी.सी. जैसी राष्ट्रीय इकाइयों में सक्रिय कार्यकर्त्ता के
रूप में योगदान.
§ विद्यालय स्तर से ही राज्य स्तर के लेखन प्रतियोगताओं के
लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित.
( कुमार गौरव मिश्रा )
22/5, रेलवे कलोनी,
किशन गंज . दिल्ली 11007
दूरभाष- 08408825856
कोई टिप्पणी नहीं:
धन्यवाद