युवा सम्बन्ध और संचार संबंधो की परिभाषा समय के साथ साथ परिवर्तित होती रहती है आँख मिलाने से नेट पर चाटिंग करने तक की रोचक गाथा जितने ही गहरेपन को भीतर सजाये है उतने ही विकास का दमन थामे अपने स्वरुप को परिवर्तित करती रही है युवा होना एक उर्जा से भरपूर अकांक्षाओ के पथ पर स्वप्न की दिशा मैं चलना है युवा समय मैं सम्बन्ध मानव मन के भीता एक अधूरेपन को पूरा करने का पर्यास मात्र है मनुष्य सम्पूर्ण जीवन केवल तलाश ही करता है क्योकि संतुष्ट न होने का दूसरा पराये ही युवा है संबंधो को हम विब्ब्हीं पहलुओ से देख सकते है युवा सम्बन्ध अपने भीतर साथी की तस्वीर बनाने का समय है जिसमे रंगों का समन्वय स्त्री पुरुष मिलकर करते है परन्तु वर्तमान मैं आधुनिकता ने इस तस्वीर की वास्तविकता को बदला है स्त्री पुरुष सम्बन्ध चाहे वेह किसी भी रूप मैं क्यों न हो उसका एकमात्र आधार विश्वास है और संचार ने इस विशवास को एक अँधेरे मैं रखा है युवा मरीचिका के ताल मैं साथी की तलाश करता है संचार की बात करे तो "विश्व की समस्त संभावनो का आइना हो गई है संचार क्रांति " और संभावनाओ का जुडाव युवा वर्ग से होता है युवा सीधे तौर पर संचार से प्रभावित होता है प्राचीन समय मैं सूचनाओं के आदान प्रदान का साधन पत्र के द्वारा हुआ करता था जहा सम्बन्ध अपने स्वर्णिम रूप मैं था २०वि सताब्दी तक आते आते संचार के विकास ने संबंधो मैं वृस्त्रित स्टार पर बदलाव किया पत्रों का स्थान जहा तेलेफोने मेस्सगिंग तथा इन्टरनेट ने लिया वाही आपसी मेल मिलाप समय के हथियार से कटते चले गए संचार ने विश्व ग्राम का स्वप्न तो पूरा किया परन्तु संबंधो के इस संसार मैं उतनी ही दुरी खहदी की ॥ मनुष्य अपनी अवस्यक्ताओ के आधार पर विकास करता रहता है ९०के दशक मैं इन्टरनेट की क्रांति ने जहा सूचनाओ का नया डोर हमारे सामने पेश किया तो वही संबंधो की रेह्स्यम्ने दुनिया भी हमारा स्वागत कर रही थी युवा वर्ग ने कही न कही अपने जीवन की तलाश को इस तरफ मोड़ा वर्तमान मैं social नेट्वोर्किंग तथा कई वेबसाइट युवा वर्ग को वैश्विक सम्बन्ध की और अकर्श्हित कर रही है पहले जहा संबंधो का दाएरा एक निश्चित समाज मैं होता था आज संचार ने उसे सीमओं के उस पार भेजा युवा वर्ग ने अपनी उर्जाव को इस बनते बिगड़ते संबंधो के मध्य कही खो दिया जहा केवल दिशा है जहा मों संवाद है और न्धेरे का दामन थामे सम्बन्ध विशवास ईन संबंधो के मध्य मात्र अपना अस्तित्व तलाशता है संचार ने आधुनिक वस्त्र तो दिए संबंधो को परन्तु युवा दोराहे पर ला खड़ा किया युवा वर्ग संचार की चमक से आकर्षित हो जाता है परन्तु इस स्वयम बुने जाल मैं फसता चला जाता है जो भविष्य को अन्धकार मैं फेकता है उदहारण के लिए फसबूक जेसी social networking sites जो संबंधो की एक नै दुनिया मैं आपको ले जाती है जहा आपके मित्रो की सूचि मैं अगर १०० मित्र है तो आप केवल नाम से उनको जानते है या सायद उनसे भी नहीं प्रश्न वही है अगर इस स्तिथि मैं सम्बन्ध बनता है तो उसकी दशा और दिशा क्या होगी ?संबंधो का जो खोखलापन यहाँ दीखता है वेह क्या विशवास का किंचित मात्र भी एहसास करता है ? युवा वर्ग स्वप्न की दुनिया मैं जीना चाहता है परन्तु क्या हकीक़त के समक्ष हम आँखे मुंड कर नहीं बेठे है इन संबंधो मैं झूठ का जो पुल; तैयार किया जाता है वेह आपको संबंधो की उस अँधेरी खाई मैं आपको गिरा देता है जहा विशवास की रौशनी दूर दूर तक नही दिखती तो क्या इसी मरीचिका मैं जी रहा है आज का युवा वर्ग ? संचार क्रांति ने मनुष्य के जीवन मैं कई व्यापक बदलाव किये प्राचीनता से आधुनिकता की जो दोद यहाँ मिलती है उसमे सम्बन्ध थकता चला गया है युवा वर्ग सभी प्रभावों को जानते हुए भी केवल भाग रहा है न जाने किस दिशा से किस सत्य की और युवा संबंधो का प्राम्भिक रूप जिसे दोस्ती कहा गया है संचार से यह भी अछुता नही रहा आज इन्टरनेट ने इसकी परिभासा ही बदल दी है आज निजी स्वार्थ के कारन cyber crime जेसे बड़े अपराध भी सामिल हो गए है जो अहि न खी नए सम्बन्ध स्थात्पित करने की बुख का व्यपक प्रभाव है॥ स्त्री पुरुष संबंधो को केवल इन्टरनेट की दृष्टि मैं न रखकर television जेसे महत्वपूर्ण संचार मैं देखे तो संबंधो को काफी हद तक इसने प्रभावित किया है ..फ़िल्मी जगत मैं दिखा जाये वाले काल्पनिक संबंधो को वह अपने जीवन मैं उतर रहा है काफी हद तक इसने युवाओ के मध्य प्रेम दोस्ती की परिभासा को बदल दिया है प्राचीन प्रेम से आधुनिक प्रेम तक आते भावनाओ का जो बदलाव देखा गया वेह अब काम भावना से ओत प्रोत है संबंधो की यह नै धरना जो युवा वर्ग ने अपने भीतर बने उसने समाज मैं कई बड़े अपराधो को जन्म दिया संचार किस प्रकार युवा सम्बंधियो पर हावी होता चला गया यह उसका सबसे बड़ा उदहारण है सिक्के के हर पहलु को देहना अवश्यक होता है संचार ने केवल युवा वर्ग के मध्य संबंधो की परिभासा को बदला है लेकिन युवाओ को सोचने के लिए स्वतंत्र आकाश भी दिया है ...हाल ही मैं लीबिया तथा अन्य देशो मैं हुए तानाशाही शाशन के विरुद्ध विद्रोह मैं facebook and other social networking sites ने युवाओ को एकत्रित करके क्रांति की यहाँ संचार नै परिभासा लेकर आता है यहाँ पर युवा संबंधो की नीव को स्वयम बना सकते है पहले जहा संबंधो निर्धारित हुआ करते थे वाही आज संचार ने एक ऐसा मंच दिया है जहा देश विदेश की सीमओं से परे आप विकल्प तलाश सकते है संचार ने युवाओ को नै सोच दी है साथ ही उसने आधुनिक चश्मे से विश्व को देखने की दृष्टि जो प्रदान की है वेह युवा वर्ग को सिर्फ अन्धकार मैं नहीं धकेलता बल्कि अपने भविष्य के लिए विशाल दृष्टी भी प्रदान करता है ॥ यह युवा वर्ग के कंधो पर है की वेह संबंधो को अपनी मजबूती मने न की उसे भोझ समझकर उसकी परिभासये बदलते रहे विकास तो निश्चित है जब तक मनुष्य है आज का व्यक्ति कल का भविष्य है संबंधो का वृक्ष हमेशा मौसम के अनुसार अपना रंग बदलता है युवा वर्ग को इसमें ढालना सीखना होगा और संचार केवल माध्यम है जिसे हमने बनाया है तो आप उस पर हावी रहे न की संचार आप पर मैं स्टेनल विलिं की पंक्ति के साथ अपनी बात खत्म करता हु " akshar का रूप बदलेगा पन्नो मैं खुशबु नहीं होगी एहसास की खातो की महक मर जाएगी और तुम धुन्ध्ते रह जाओगे सदी के अंत शब्दों का सिलसिला
कोई टिप्पणी नहीं:
धन्यवाद